बीते दिनों दिल्ली के वसन्त विहार में हुए बलात्कार काण्ड पर इंदौर के शशीन्द्र जलधारी के संपादन व रामस्वरूप मूंदड़ा के संयोजन में "दामिनी" के नाम से एक पुस्तक का प्रकाशन व लोकार्पण किया गया। इस पुस्तक में अमिताभ बच्चन, कीर्ति राणा, शशीन्द्र जलधारी, प्रसून जोशी व कुमार विश्वास जैसे देश भर के जाने माने 33 कवियों द्वारा रचित 33 कविताओं व गीतों को संकलित किया गया है। इस पुस्तक में आपके सुमित के "दामिनी गान" को विशेष स्थान दिया गया है। इस पुस्तक को पढ़कर आखें भर आती हैं और कलेजा दुखने लगता है। काश यह पुस्तक जन-जन तक पहुँचे और इसे पढ़कर लोग नारियों का सम्मान करना सीखें व यह बात उनके मन-मस्तिष्क में गहराई से पैठ जमा ले, कि नारी केवल उपभोग व शोषण के लिए नहीं हैं। शशीन्द्र जलधारी और रामस्वरूप मूंदड़ा साधुवाद के पात्र हैं, जो उन दोनों ने यह पावन कार्य किया। उनके इस कार्य से प्रतीत होता है, कि अभी भी ऐसे लोग हैं जिनके हृदय में मानवता जीवित है।