सोमवार, 19 जुलाई 2021

बाल कविता : बारिश क्यों होती


छुटकी ने पूछा दादी से 

अम्मा एक बात बताओ

बारिश होती है क्यों

मुझको ये समझाओ

दादी बोलीं - सुन छुटकी

धरती माँ जब गुस्से से

बुरी तरह तपने लगतीं

और धरती माँ की संतानें 

उस ताप से जलने लगतीं

तब सभी जीव मिलकर 

प्रभु से गुहार लगाते

और प्रभु की आज्ञा पा

बादल जल संग आते

बादलों के शीतल जल से

धरती माँ शांत होती

तो समझ गयी न छुटकी 

बारिश क्यों है होती।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...