एक मुस्कुराती नन्ही परी का
घर में हमारे शुभ आगमन हुआ
उसकी भोली खिलखिलाहट ने
हर किसी के दिल को छुआ
नन्हें-नन्हें हाथों से करके इशारे
वो सबको अपने पास बुलाती है
जो भी आ जाए पास उसके तो
झट से उसकी गोद में चढ़ जाती है
तुतला के कभी बाबा-अम्मा कहती
कभी बोलती पापा, मम्मी या बुआ
एक मुस्कुराती नन्ही परी का
घर में हमारे शुभ आगमन हुआ
दिन भर वो व्यस्त रहती है
करती रहती नई-नई शरारत
जिद कर अपनी माँगें मनवाती
हासिल कर ली जिद में महारत
शरारती गुड़िया रानी के लिए
हम रब से करते हैं प्रार्थना-दुआ
एक मुस्कुराती नन्ही परी का
घर में हमारे शुभ आगमन हुआ।