बुधवार, 29 फ़रवरी 2012

व्यंग्य सम्राट नहीं व्यंग्य का सिपाही


     
     मित्रो आपके सुमित प्रताप सिंह को लाल कला, सांस्कृतिक चेतना मंच (रजिस्टर्ड), दिल्ली  ने 26 फरवरी, 2012 को आयोजित रंग अबीर उत्सव-2012 में “व्यंग्य सम्राट” नामक सम्मान से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन अल्फा शैक्षणिक संस्थान के प्रांगण में वरिष्ठ समाजसेवी श्री कृष्णा नन्द की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात के सूरत से पधारे हिन्दी मासिक पत्रिका गुजरात दर्पण के संपादक श्री ए.आर.मिश्रा एवं ह्यूमन एवं एनिमल वेलफेयर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश एम.पटेल तथा अतिथि के रुप में स्थानीय (मीठापुर) निगम पार्षद श्री महेश वाना थे। इस कार्यक्रम का संयोजन लाल बिहारी लाल का था तथा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डा. ए. कीर्तिबर्धन ने किया।

     बहरहाल यह तो लाल कला, सांस्कृतिक चेतना मंच (रजिस्टर्ड), दिल्ली का स्नेह था अन्यथा मैं तो अभी व्यंग्य का अदना सा सिपाही ही हूँ व्यंग्य सम्राट बनने के लिए अभी बहुत लंबा सफर तय करना है, उम्मीद है कि आप सभी का स्नेह और दुआएँ मेरे साथ रहेंगी
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...