बुधवार, 29 फ़रवरी 2012

व्यंग्य सम्राट नहीं व्यंग्य का सिपाही


     
     मित्रो आपके सुमित प्रताप सिंह को लाल कला, सांस्कृतिक चेतना मंच (रजिस्टर्ड), दिल्ली  ने 26 फरवरी, 2012 को आयोजित रंग अबीर उत्सव-2012 में “व्यंग्य सम्राट” नामक सम्मान से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन अल्फा शैक्षणिक संस्थान के प्रांगण में वरिष्ठ समाजसेवी श्री कृष्णा नन्द की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात के सूरत से पधारे हिन्दी मासिक पत्रिका गुजरात दर्पण के संपादक श्री ए.आर.मिश्रा एवं ह्यूमन एवं एनिमल वेलफेयर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश एम.पटेल तथा अतिथि के रुप में स्थानीय (मीठापुर) निगम पार्षद श्री महेश वाना थे। इस कार्यक्रम का संयोजन लाल बिहारी लाल का था तथा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डा. ए. कीर्तिबर्धन ने किया।

     बहरहाल यह तो लाल कला, सांस्कृतिक चेतना मंच (रजिस्टर्ड), दिल्ली का स्नेह था अन्यथा मैं तो अभी व्यंग्य का अदना सा सिपाही ही हूँ व्यंग्य सम्राट बनने के लिए अभी बहुत लंबा सफर तय करना है, उम्मीद है कि आप सभी का स्नेह और दुआएँ मेरे साथ रहेंगी

37 टिप्‍पणियां:

hindibhasha ने कहा…

Sumir, haardik badhayiiiiiiiiiii.
Dr Harish Arora

kanupriya ने कहा…

bahut bahut badhaai sumit ji. kanup

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया डॉ. हरीश अरोड़ा जी...

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया कनुप्रिया जी...

दीपक कुल्लुवी की कलम से ने कहा…

congratulation sir

पद्म सिंह ने कहा…

बहुत बहुत बधाई....

Sumit Pratap Singh ने कहा…

दीपक शर्मा जी व पद्म सिंह जी
शुक्रिया...

संतोष त्रिवेदी ने कहा…

badhai bhai:-)

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया संतोष जी...

संगीता पुरी ने कहा…

बधाई और शुभकामनाएं !!

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया संगीता पुरी जी...

Dhairya Pratap Sikarwar ने कहा…

अनेक अनेक बधाईयाँ...

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया धैर्य प्रताप सिकरवार जी...

विनोद पाराशर ने कहा…

ढेरों शुभकामनाएं! इसी तरह आगे बढते रहो.

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया विनोद पाराशर जी...

लोकेन्द्र सिंह ने कहा…

बधाई हो सुमित जी...

पी के शर्मा ने कहा…

बधाई बधाई बधाई............

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

बहुत बहुत बधाई....

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया हिन्दी पूत लोकेन्द्र सिंह राजपूत जी...

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया चचा चौखट पर खड़े पवन चन्दन जी...

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया के 99 फेर में पड़े अरुण चन्द्र रॉय जी... :) :) :)

Kailash Sharma ने कहा…

हार्दिक बधाई और शुभकामनायें!

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया कैलाश शर्मा जी...

प्रदीप महाजन ने कहा…

इसी तरह आपको सम्मान मिलता रहे और लोगो को हँसाते रहे - प्रदीप महाजन

सुनीता शानू ने कहा…

प्रगति मैदान में मिलना हुआ और आज ब्लॉग पर भी। पोस्ट पढ़कर बहुत अच्छा लगा। रहिमन हीरा कब कहे लाख टका मेरा मोल वाले भाव आपके चेहरे पर नज़र आये। मेरी शुभकामनाएं है आप ऎसे ही उन्नति की ओर बढ़ते रहें...

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया प्रदीप महाजन भाई...

Sumit Pratap Singh ने कहा…

सुनीता शानू जी शुक्रिया जो आपको इस व्यंग्य के शिष्य का लेखन भाया. आप सभी बंधुओं की दुआओं से मैं अच्छा और सार्थक लिखना का प्रयास करता रहूँगा...

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

आपसे प्रगति मैदान में मिल कर अच्छा लगा


बहुत बहुत मुबारक हो सुमित जी

Sumit Pratap Singh ने कहा…

अंजू चौधरी जी शुक्रिया
वैसे आपसे मिलकर इस व्यंग्य शिष्य को भी अच्छा लगा...

Rajender Kalkal ने कहा…

congrats

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया राजेन्द्र कलकल जी...

सुनीता शानू ने कहा…

प्रगति मैदान में हुई मुलाकात पर एक रिपोर्ट पढ़ियेनई पुरानी हलचल

virendra sharma ने कहा…

ये विनम्रता ही शिखर पर ले जायेगी दोश्त.
मुबारक हो ये ,आये बार बार ये दिन ...

Sumit Pratap Singh ने कहा…

एक बार फिर से शुक्रिया धाकड़ ब्लॉगर सुनीता शानू जी का...

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया वीरुभाई जी! उम्मीद है कि आपका स्नेह व्यंग्य शिष्य के साथ सदैव यूँ ही बना रहेगा...

Rakesh Kumar ने कहा…

आप सम्राट हैं,क्यूंकि अच्छे शिष्य हैं.
बहुत बहुत बधाई.

होली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

Sumit Pratap Singh ने कहा…

शुक्रिया राकेश कुमार जी...
यूँ ही स्नेह बनाए रखें...
आपको भी सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...