मित्रो आपके सुमित प्रताप सिंह को लाल कला, सांस्कृतिक चेतना
मंच (रजिस्टर्ड), दिल्ली ने 26 फरवरी, 2012 को आयोजित रंग अबीर उत्सव-2012 में “व्यंग्य सम्राट” नामक सम्मान से
सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का
आयोजन अल्फा शैक्षणिक संस्थान के प्रांगण में वरिष्ठ
समाजसेवी श्री कृष्णा नन्द की अध्यक्षता
में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात के सूरत से पधारे हिन्दी मासिक पत्रिका “गुजरात दर्पण” के संपादक श्री ए.आर.मिश्रा एवं ह्यूमन एवं
एनिमल वेलफेयर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश एम.पटेल तथा अतिथि के रुप में
स्थानीय (मीठापुर) निगम पार्षद श्री महेश अवाना थे।
इस कार्यक्रम का संयोजन लाल बिहारी लाल का था तथा संचालन वरिष्ठ
साहित्यकार डा. ए. कीर्तिबर्धन ने किया।
बहरहाल यह तो लाल कला, सांस्कृतिक चेतना मंच (रजिस्टर्ड), दिल्ली का स्नेह था अन्यथा मैं तो अभी व्यंग्य का अदना सा सिपाही ही हूँ। व्यंग्य सम्राट बनने के लिए अभी बहुत लंबा सफर तय करना है, उम्मीद है कि आप सभी का स्नेह और दुआएँ मेरे साथ रहेंगी।
37 टिप्पणियां:
Sumir, haardik badhayiiiiiiiiiii.
Dr Harish Arora
bahut bahut badhaai sumit ji. kanup
शुक्रिया डॉ. हरीश अरोड़ा जी...
शुक्रिया कनुप्रिया जी...
congratulation sir
बहुत बहुत बधाई....
दीपक शर्मा जी व पद्म सिंह जी
शुक्रिया...
badhai bhai:-)
शुक्रिया संतोष जी...
बधाई और शुभकामनाएं !!
शुक्रिया संगीता पुरी जी...
अनेक अनेक बधाईयाँ...
शुक्रिया धैर्य प्रताप सिकरवार जी...
ढेरों शुभकामनाएं! इसी तरह आगे बढते रहो.
शुक्रिया विनोद पाराशर जी...
बधाई हो सुमित जी...
बधाई बधाई बधाई............
बहुत बहुत बधाई....
शुक्रिया हिन्दी पूत लोकेन्द्र सिंह राजपूत जी...
शुक्रिया चचा चौखट पर खड़े पवन चन्दन जी...
शुक्रिया के 99 फेर में पड़े अरुण चन्द्र रॉय जी... :) :) :)
हार्दिक बधाई और शुभकामनायें!
शुक्रिया कैलाश शर्मा जी...
इसी तरह आपको सम्मान मिलता रहे और लोगो को हँसाते रहे - प्रदीप महाजन
प्रगति मैदान में मिलना हुआ और आज ब्लॉग पर भी। पोस्ट पढ़कर बहुत अच्छा लगा। रहिमन हीरा कब कहे लाख टका मेरा मोल वाले भाव आपके चेहरे पर नज़र आये। मेरी शुभकामनाएं है आप ऎसे ही उन्नति की ओर बढ़ते रहें...
शुक्रिया प्रदीप महाजन भाई...
सुनीता शानू जी शुक्रिया जो आपको इस व्यंग्य के शिष्य का लेखन भाया. आप सभी बंधुओं की दुआओं से मैं अच्छा और सार्थक लिखना का प्रयास करता रहूँगा...
आपसे प्रगति मैदान में मिल कर अच्छा लगा
बहुत बहुत मुबारक हो सुमित जी
अंजू चौधरी जी शुक्रिया
वैसे आपसे मिलकर इस व्यंग्य शिष्य को भी अच्छा लगा...
congrats
शुक्रिया राजेन्द्र कलकल जी...
प्रगति मैदान में हुई मुलाकात पर एक रिपोर्ट पढ़ियेनई पुरानी हलचल
ये विनम्रता ही शिखर पर ले जायेगी दोश्त.
मुबारक हो ये ,आये बार बार ये दिन ...
एक बार फिर से शुक्रिया धाकड़ ब्लॉगर सुनीता शानू जी का...
शुक्रिया वीरुभाई जी! उम्मीद है कि आपका स्नेह व्यंग्य शिष्य के साथ सदैव यूँ ही बना रहेगा...
आप सम्राट हैं,क्यूंकि अच्छे शिष्य हैं.
बहुत बहुत बधाई.
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
शुक्रिया राकेश कुमार जी...
यूँ ही स्नेह बनाए रखें...
आपको भी सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ...
एक टिप्पणी भेजें