शनिवार, 6 जुलाई 2024

बाबूलाल मिठारवाल की दिल्ली पुलिस से अंतिम विदाई

    सूचना मिली कि दिल्ली पुलिस कर्मियों की बेहतरी के लिए संघर्ष करने वाले साथी बाबूलाल मिठारवाल ने दिल्ली पुलिस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है और 30 जून, 2024 को उन्हें विदा करने के लिए दिल्ली पुलिसकर्मी पुराने पीएचक्यू में इकट्ठे होने वाले हैं। मैने भी इस आशा से पुराने पीएचक्यू में जाने की योजना बनाई कि बाबूलाल की विदाई में होने वाली पुलिस कर्मियों की ऐतिहासिक भीड़ को देखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। सुबह लगभग 11 बजे पीएचक्यू पहुंचा तो देखा वहां कुछ गिने-चुने लोग ही उपस्थित थे। सबने घंटा भर इस आस के साथ प्रतीक्षा कि बाकी आने वाले साथी भी आ जाएं तभी बाबूलाल की विदाई की प्रक्रिया आरंभ की जाए। अंत में थोड़े-बहुत जितने भी साथी वहां एकत्र हुए थे उन्होंने ने ही मिलकर इस विदाई का कार्यभार संभाला। पुष्पगुच्छ व उपहार भेंट के पश्चात् पुष्पवर्षा के साथ बाबूलाल की विदाई को अंजाम दिया गया। इस अवसर पर मैने भी उपहार स्वरूप अपनी पुस्तक जैसे थे बाबूलाल को भेंट की। सुना है कि बाबूलाल अब राजनीति में कदम रखने की योजना बना रहे हैं। अब ये तो भविष्य ही बताएगा कि बाबूलाल राजनीति की कीचड़ को साफ करेंगे या स्वयं ही कीचड़ में सन जायेंगे। अंततः हमारी ओर से मित्र बाबूलाल मिठारवाल को उज्जवल भविष्य हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।





Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...