दोस्तो
आपके दुःख को मैं समझ सकता हूँ. आपका कोई न कोई दोस्त आपको किसी ग्रुप में भर्ती
करवा देता है और आप उस ग्रुप में होने वाली प्रत्येक गतिविधि की खबर पाते रहते हैं और
आपका ई मेल खचाखच भर जाता है. नीचे उपाय बता रहा हूँ उसे अपनाइए और सभी ग्रुपों
में मस्त होकर बैठे रहिए.
सबसे पहले दायीं ओर ऊपर स्थित नोटिफिकेशन पर क्लिक करे
इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें
अब आपको काले घेरे में कुछ दिख रहा है आपको? यदि नहीं दिख रहा है तो या तो फोटो पर क्लिक करें या फिर Ctrl के साथ + की बटन दबाएँ और तस्वीर को बड़ा करके देखें. दोबारा उसी स्थिति में आने के लिए Ctrl के साथ - की बटन दबाएँ.
इसी काले घेरे में एक बक्सा(Box) है उसे अचिन्हित (unmark) कीजिए.
अब पर save changes पर क्लिक कर मुक्त हो जाइए नोटिफिकेशन की परेशानी से.
देखा कितना आसान है नोटिफिकेशन से आज़ादी पाना. अब हमारी संस्था के ग्रुप शोभना वैलफेयर सोसाइटी रजि. को छोड़ने के बारे में कभी सोचना भी मत.
6 टिप्पणियां:
सीख लिया ..और अभी छोड़ा भी नहीं है ....:-)
अर्चना जी शुक्रिया...
में भी बहुत परेशान रहता था क्योंकि ज्यादा ग्रुप थे और नोटिफिकेशन देखते देखते दिन गुजर जाता था ,
मगर एक दिन ये आप्शन मिला तो झंझटों से छुटकारा मिल गया .
अच्छी जानकारी के लिए आभार
आपका भी आभार राजपूत जी. आते रहिएगा...
SUMIT JI
YOUR DELHI GAAN IS REALLY WONDERFUL,REMARKABLE & QUALITY WORK
DEEPAK KULLUVI
शुक्रिया आपका,,पर मैं ये पहले ही कर चुका था,,और जब भी कोई किसी समूह में जोड़ता है,,सबसे पहला कार्य यही करता हूँ,,समूह में जुड़ने से बचने का तरीका यह भी है की आप कोई समूह लीव न करें,,एक दिन जोड़ने वाले को संदेशा मिलेगा की ये बन्दा पहले से ही दबा हुआ है इसे और न दबाओ,,,हा,,हा,,हा,,
एक टिप्पणी भेजें