रविवार, 29 जुलाई 2012

दिल्ली गान है युवाओं का प्रिय गीत : डॉ. अशोक चक्रधर



दिल्ली गान के लेखक सुमित प्रताप सिंह ने प्रसिद्द हास्य कवि डॉ. अशोक चक्रधर को उनके निवास पर जाकर दिल्ली एंथम की सी. डी. भेंट की. डॉ. अशोक चक्रधर ने कहा कि दिल्ली शहर पर लिखा सुमित का गीत आज युवाओं का प्रिय गीत है. उन्होंने सुमित प्रताप सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं. 

रविवार, 1 जुलाई 2012

सुमित प्रताप सिंह हुए आर्य रत्न से सम्मानित






   श्री निवासपुरी,दिल्ली में दिनाँक- 30.06.2012 को आयोजित एक कार्यक्रम में युवा कवि, लघुकथाकार, व्यंग्यकार व दिल्ली गान के लेखक सुमित प्रताप सिंह को आर्य ट्रस्ट ने आर्य रत्न सम्मान-2012 से सम्मानित किया. इस अवसर पर सुमित प्रताप सिंह ने अपनी व्यंग्य रचनाओं का पाठ किया व दिल्ली गान सुनाकर वहाँ उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया. आर्य ट्रस्ट के चेयरमैन व ट्रस्टी वेद प्रकाश शास्त्री ने सुमित प्रताप सिंह को दिल्ली  की विशेषताएं समेटे हुए दिल्ली गान लिखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया.उन्होंने कहा कि दिल्ली गान को सुनने के बाद उन्हें यह अहसास होता है कि वह इतने सुंदर शहर में रह रहे है. उन्होंने सुमित प्रताप सिंह को ऐसी ही शानदार रचनायें लिखते रहने के लिए शुभकामनायें दी. इस अवसर पर बी.के.सिंह, गोपी कान्त डे, प्रेम चंद कुकरेजा, विवेक झा, प्रवीन झा, विपिन छाबड़ा, बॉबी कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.
दैनिक समाचार पत्र भेदी नज़र, सोमवार, 2 मई, 2012
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...