मंगलवार, 26 मई 2015

एनकाउंटर


"आ रै जिले।“
(भाई जिले।)
"हाँ बोल भाई नफे।"
“आज तै घना छो मैं लागै सै।“
(आज बहुत गुस्से में दिख रहा है)
“भाई बात ही ऐसी है कि गुस्सा किये बिना रहा भी तो नहीं जाता
“इसी के बात होगी।“
(ऐसी क्या बात हो गई?)
“अरे हमारे पुलिस के साथियों ने एनकाउंटर में एक अपराधी को मार डाला
“भाई जै जुर्म ख़त्म करणा है तो बदमाश तो मारने ए पड़ेंगेइसमें छो मैं आण की के बात सै? तने तो अपने साथियों तै शाबासी देणी चाहिए और तू खामखाँ छो मैं आ रया सै।“
(भाई अपराध का खात्मा करना है तो अपराधियों को तो मारना ही पड़ेगा इसमें गुस्सा करने की क्या बात है? तुझे तो अपने साथियों को शाबासी देनी चाहिए और तू गुस्सा कर रहा है)
“अरे भाई नफे मैं अपने साथियों से गुस्सा नहीं हूँ मुझे तो प्रेस्टीट्यूड पर गुस्सा आ रहा है
“प्रेस्टीट्यूड! भाई इसका के मतलब है?”
(प्रेस्टीट्यूड! भाई इसका मतलब क्या है)
“प्रेस्टीट्यूड प्रोस्टीट्यूड का संशोधित रूप है
“भाई इसका हिंदी में मतलब तो बता
(भाई इसका हिंदी में मतलब तो बता।)
जिस प्रकार से वेश्यावृति करनेवाली महिलाओं को अंग्रेजी में प्रोस्टीट्यूड कहा जाता है उसी प्रकार पत्रकारिता में धनवानों के इशारों पर नाचनेवाले व पत्रकारिता की भावना को अपने स्वार्थ के लिए सरेआम नीलाम करनेवाले पत्रकारों को प्रेस्टीट्यूड की संज्ञा दी गयी है
“पर भाई सारे पत्रकार तो बुरे नहीं होंदे
(पर भाई सारे पत्रकार तो बुरे नहीं होते)
मैंने कब कहा कि सारे पत्रकार बुरे होते हैं पर जो बुरे हैं उनके लिए तो यह प्रेस्टीट्यूड शब्द बहुत उपयुक्त है अच्छा प्रेस्टीट्यूड के अलावा पूरे देश जगह-जगह कुकुरमुत्तों की तरह उग आए एन.जी.ओ. भी कुछ कम नहीं हैं चाहे भले आदमी कितने भी मारे जाएँ पर इनके कान पर जूँ तक नहीं रेंगता, लेकिन यदि कोई अपराधी मारा जाए तो ये आसमान अपने सिर पर उठा लेते हैं जैसे कोई अपराधी नहीं बल्कि इनका जीजा या फूफा इस धरती को छोड़कर चला गया हो
“पर भाई ये लोग आपणे जीजा और फूफा मतलब कि अपराधी के मरने पर ऐसी हरकत क्यों करते हैं?”
(पर भाई ये लोग अपने जीजा और फूफा मतलब कि अपराधी के मरने पर ऐसी हरकत क्यों करते हैं?)
“अपने पापी पेट की खातिर, जो कि थोड़े-बहुत पैसों से नहीं भर पाता और उसके लिए अच्छा-ख़ासा धन चाहिए अब अच्छा-ख़ासा धन कोई आसमान से तो टपकेगा नहीं उसे पाने के लिए कुछ न कुछ तो छल-प्रपंच करने ही पड़ेंगेइसलिए ये लोग ऐसे प्रपंचों द्वारा धन कमाने की फ़िराक में रहते हैं
भाई नू बता कि एनकाउंटर की असलियत के सै?
(भाई ये तो बता कि एनकाउंटर की असलियत क्या है?)
“एनकाउंटर की असलियत ये है कि जो अपराधी दुर्घटनावश एनकाउंटर में मारा गया, उसपर लोगों से ठगी करने के करीब सत्रह मामले दर्ज थे उसने ठगी करके कई बेचारे इंसानों की खून-पसीने की कमाई डुबोकर अपने पाप के घड़े को भर लिया था
“भाई लोग तो नू कवै सैकि बड़ा भला माणस था धार्मिक कामां मै भी दान दक्षिणा बहोत देया करदा, इसा माणस भी लोग तै ठगी करकीं धोखेबाजी कर सकै है यकीन नहीं होंदा।“
(भाई लोग तो ये कह कह रहे हैं कि बड़ा भला आदमी था धार्मिक कार्यों में दान-दक्षिणा भी बहुत देता था ऐसा आदमी भी लोगों से ठगी करके धोखेबाजी कर सकता है विश्वास नहीं होता)
“सही कह रहा है भाई। बहुत भला आदमी था तभी तो लोगों को ठगकर उन्हें कंगाल करके उनकी सारी परेशानियों को हर रहा था। भाई एक बात ध्यान रखना कि जो इंसान जितना बड़ा पापी होता है वो ही सबसे ज्यादा भक्ति और अच्छाई का ड्रामा करता है अगर वो इतना भला आदमी था तो पिछले साल लाइसेंस रद्द हुई रिवाल्वर के साथ रेस्टोरेंट में क्या भजन कर रहा था?”
पर लोग तो नू कै रे हैं कि पुलिस ने जाणबूझ की मार दिया।“
(पर लोग तो यूँ कह रहे हैं कि पुलिस ने उसे जानबूझकर मार डाला)
“भाई लोगों का क्या है वो तो बातों के बताशे फोड़ने के शौक़ीन होते हैंपुलिस तो उस अपराधी को गिरफ्तार करने गई थी, पर उसने अपनी रिवाल्वर निकाल ली और पुलिस से गुत्थम-गुत्था हो गया इसी गुत्थम-गुत्था में गोली चल गई और वो अपराधी रुपी महात्मा परमधाम की यात्रा को निकल पड़ा वो तो पुलिसवालों की किस्मत अच्छी थी जो किसी और के गोली नहीं लगी वर्ना उनका भी राम नाम सत्य हो जाता इस पूरी घटना की गवाही वहाँ मौजूद एक महिला ने दी है
“भाई एक बात सोच रया हूँ कि जा नू ए लोग पुलिस के पाछे पड़े रहे तो मुजरिम का हौसला बढेगा और पुलिस का हौंसला गिरेगा।“
(भाई मैं एक बात सोच रहा हूँ कि अगर यूँ ही लोग पुलिस के पीछे पड़े रहे तो अपराधियों का हौसला बढेगा और पुलिस का हौसला गिरेगा)
“अपराधियों का हौसला बढेगा नहीं बल्कि दिनोंदिन आसमान चूमती महँगाई की भांति बढ़ चुका है और पुलिस का हौसला चुनाव में धराशाही हुए विपक्षियों के दिल धड़कनों की तरह दिन-प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है इस एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर होना इसका एक छोटा सा नमूना है शायद ऐसा भी समय आए कि अपराधी को मारने की बजाय पुलिस उसे आराम से जाने देगी और अपनी नौकरी सलामत रखने की कोशिश में रहा करेगी क्योंकि उसे ये डर रहेगा कि यदि उसने अपराधी को मार दिया तो पहले तो उसके खिलाफ जुलुस निकाले जायेंगे, फिर उसको निलंबित करके उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी इसलिए अपने और अपने बीबी-बच्चों के भविष्य के लिए वह अपराधियों से दो-दो हाथ करने के बजाय उन्हें सलाम मारकर हाथ मिलाकर चलने में ही अपनी खैर समझेगी
भाई दूसरी बात या सोच रया हूँ कि एनकाउंटर का विरोध करण आल्या न क्यों न एनकाउंटर के टैम आगे रख्या का तालो उए सारे जणे बता सकैं कि एनकाउंटर सही कार्य सै या नी?”
(भाई दूसरी बात ये सोच रहा हूँ कि एनकाउंटर का विरोध करनेवालों को क्यों न एनकाउंटर के वक़्त पुलिस टीम के आगे रखा जाए ताकि ये लोग बता सकें कि एनकाउंटर सही किया जा रहा है या नहीं?)
“भाई एनकाउंटर करने के लिए कलेजा चाहिए होता है जब गोली कनपटी के बगल से निकलती है तो अच्छे-अच्छों की पतलून गीली हो जाती है और एनकाउंटर के अंधविरोधी महानुभाव दिल के इतने मजबूत हैं कि पटाखा फूटने की आवाज सुनने पर भी इनकी साँस थम जाती है इसलिए एनकाउंटर विरोधी महानुभावों को साथ ले तो जाएँ पर इनका हगा-मुता कौन बटोरेगा?”
“हा हा हा भाई या बात तो तू ठीक कै रया सै पर नू तो बता कि अगले एनकाउंटर मै के प्लान सै?“
(हा हा हा भाई बात तो शायद तू ठीक कह रहा है, पर ये तो बता कि अगले एनकाउंटर में क्या प्लान है?)
“भाई एक बार को ख्याल आता है कि तेरा आईडिया भी बुरा नहीं है एनकाउंटर में मीन-मेख निकालने वाले इन भले लोगों को पुलिस टीम के साथ आगे वाली पंक्ति में रखने के बारे में विचार करना ही पड़ेगा बाकी अपने साथ एक सफाई कर्मचारी भी रखना पड़ेगा ताकि जब ये डर से हगेंगे-मूतेंगे तो उसकी सफाई  की जिम्मेवारी वो संभाल ले
“मन्नै लाग्य सै कि तेरा आईडिया काम करेगा। मारी ओर तै शुभकामनाएं।“
(मुझे लग रहा है कि आईडिया काम करेगा ऐसा मेरा विश्वास है मेरी ओर से शुभकामनाएं)

“धन्यवाद भाई
*चित्र गूगल से साभार 

सोमवार, 18 मई 2015

व्यंग्य: नौकरी बचाव यंत्र

"भाई जिले।"
"हाँ बोल भाई नफे।"
आज ड्यूटी करण आया अक पिकनिक मनाण?”
(आज ड्यूटी करने आया है या फिर पिकनिक मनाने?)
"भाई फ़िलहाल तो ड्यूटी करने ही आया हूँ।"
"ड्यूटी करण आया तो भाभ्भी कू मोटर साइकिल पे पीछ्छे क्यूँ टांग राखा है?”
(ड्यूटी करने आया है तो भाभी को मोटर साइकिल पे पीछे क्यों टाँग रखा है?)
"तेरी भाभी मानी ही नहीं और साथ चली आई।"
"इतने दिनों ते कदी न आई आज कूकर आगी? कहीं तझे भी भी तो बड़े साहबों वाला चस्का न लग गया?”
(इतने दिन से तो कभी आई नहीं तो आज कैसे साथ आ गई। कहीं तुझे भी तो बड़े साहबों वाला चस्का नहीं लग गया?)
"भाई तू कहना क्या चाहता हैबड़े साहबों वाला चस्का क्या होता है?"
"जैसे बड़े साहब सरकारी वाहनों का सदुपयोग अपणे सभी निजी कामों कु पूरा करण के लिए करते हैं वैसे ही आज तू भी अपणी सरकारी मोटर साइकिल का सदुपयोग करण के मूड में है।"
(जैसे बड़े साहब सरकारी वाहनों का सदुपयोग अपने सभी निजी कामों को पूरा करने के लिए करते हैं वैसे ही आज तू भी अपनी सरकारी मोटर साइकिल का सदुपयोग करने के मूड में है।)
"अरे नहीं भाई ऐसा कुछ नहीं है।"
"भाई इब सच बता भी दे कि भाभ्भी कु शॉपिंग करवाण कु साथ लाया न।"
(भाई अब तो सच बता दे कि भाभी को शॉपिंग करवाने के लिए साथ लाया है।)
"अरे भाई पुलिस की नौकरी में इतनी ज्यादा तनख्वाह मिलती है कि उसका एक हफ्ते में ही राम नाम सत्य हो जाता है और तू शॉपिंग की बात कर रहा है।"
"तो फेर माजरा के है?"
(तो फिर माजरा क्या है?)
"अपनी भाभी से ही पूछ ले कि क्या माजरा है?"
"ठीक है भाभ्भी तम ही बता दो अक आज क्यूँ अपने पति का पिंड न छोड़री?"
(ठीक है भाभीजी आप ही बता दो कि आज क्यों अपने पति का पिंड नहीं छोड़ रही हो?) 
"भाई साहब कोई भाग के तो आई नहीं हूँ जो इनका पिंड छोड़ दूँ। पूरे सात फेरे पड़ने के बाद और अपने माँ-बाप की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के बाद इनके घर आई थी। अब तो इनका पिंड चिता पर लेटने के बाद ही छूटेगा।"
"अरे भाभ्भी नाराज मतना हो। मैं तो बस नू पूछ रहा था अक इतणे सालों तक तो आप कभी जिले के साथ बाजार भी न गईं फिर आज भला के हो गया जो इसके पीछे टँगी डोल रही हो?"
(अरे भाभीजी नाराज मत हो। मैं तो बस ये पूछ रहा था कि इतने सालों तक तो आप कभी जिले के साथ बाजार भी नहीं गईं फिर आज भला क्या हो गया जो इसके पीछे टँगी डोल रही हो?)
"भाई साहब अपना और अपने परिवार का भविष्य बचाने की खातिर इनके साथ आई हुई हूँ।"
“भाभ्भी इब तो दिमाग का दही से छाछ बण गिया। ज्यादा पहेली मत बुझाओ अर सीधे-सीधे शब्दों में मेरी उलझण सुलझा दयो।)
(भाभी अब तो दिमाग का दही से छाछ बन गया। ज्यादा पहेली मत बुझाओ और सीधे-सीधे शब्दों में मेरी उलझन सुलझा दो।"
"भाई साब आपने बीते दिनों की दुर्घटनाएँ तो देखी और सुनी ही होंगी।"
"भाभ्भी इब दिल्ली में तो रोज ही ढेर सारी घटनाएँ अर दुर्घटनाएँ घटती रहबे हैं। वैसे आप किन दुर्घटनाओं की बात कररी?"
(अब भाभी दिल्ली में तो रोज ही ढेर सारी घटनाएँ और दुर्घटनाएँ घटती रहती हैं। वैसे आप किन दुर्घटनाओं की बात कर रही हैं?)
 "मैं पुलिसवालों के साथ घटी दुर्घटनाओं की बात कर रही हूँ। जो अभी हाल ही घटीं।"
"कौण सी वालीं?"
(कौन सी वालीं?)
"इतनी जल्दी भूल गएबीते दिनों एक हवलदार को एक चुड़ैल ने ईंटें मारीं और झूठे आरोप लगाकर जेल भिजवा दिया और एक और चुड़ैल ने एक थानेदार को सरेआम झापड़ रसीद दिया।"
"अच्छा वो दुर्घटनाएँ वो तो मझे अच्छी तरह याद हैं। पर उनसे आपका के लेणा-देणा?"
(अच्छा वो दुर्घटनाएँ वो तो मुझे अच्छी तरह याद हैं। पर उनसे आपका क्या लेना-देना?) 
 "लेना-देना क्यों नहीं हैमेरे पति भी पुलिस में ही हैं। क्या जाने कब कोई चुड़ैल मेरे पति के गले पड़ जाए और इनके जेल जाने की नौबत आ जाए। फिर हमारा परिवार तो भूखों मर जायेगा। एक नौकरी ही तो सहारा है हमारा। इसलिए मैं इनके साथ ही ड्यूटी पर रहूँगी और जो भी चुड़ैल इनसे उलझेगी उस सूपनखा से मैं निपटूँगी।"
"अरे इब मैं समझा।"
(अरे अब मैं समझा।)
"क्या समझे?"
"यही कि जिले भाभ्भी के रूप में अपणे साथ नौकरी बचाव यंत्र लेकर घूमरा है। अच्छा भाई जिले मैं तो चला।"
(यही कि जिले भाभी के रूप में अपने साथ नौकरी बचाव यंत्र लेकर घूम रहा है। अच्छा भाई जिले मैं तो चला।)
"अरे नफे कहाँ को चला?"
"अपणा नौकरी बचाव यंत्र लाण कि निया।"
(अपना नौकरी बचाव यंत्र लाने को।)

लेखक : सुमित प्रताप सिंह
इटावा, दिल्ली, भारत 

चित्र गूगल से साभार 

बुधवार, 13 मई 2015

हम पापी पुलिसवाले

‘भाई जिले
“हाँ बोल भाई नफे
“घणा करड़ा ध्यान दे रया सै अख़बार पढ़न में के कलक्टर बनण का इरादा सै?”
(बहुत ध्यान दे रहा है अख़बार में। क्या कलक्टर बनने का इरादा है?) 
“अरे भाई ऐसी गुस्ताखी करना अपने बस की बात नहीं है मैं तो बस अपने महकमे के साथी की खबर पढ़ रहा था
“के खबर सै?”
(क्या खबर है?)
“खबर का टाइटल है पत्थर बरसाती पुलिस
रै हम पुलिसआले कद तै पत्थर बरसाण लागे, यो काम तो काश्मीरियों का सै, पर खबर नै पूरी खोलकी बता
(अरे हम पुलिसवाले कबसे पत्थर बरसाने लगे, ये काम तो कश्मीरियों का है, पर खबर को खोलके बता।)
“क्यों क्या तूने अख़बार नहीं पढ़ा?”
 “रै याड़अ मरण की फुर्सत तो है नी, तू अख़बार पढ़ण की बात कर रया सै पुलिस की नौकरी में इसे फंसरे हाँ कि पूछएं ना।“
(अरे यहाँ मरने की फुर्सत तो है नहीं, तू अख़बार पढने की बात कर रहा है। पुलिस की नौकरी में ऐसे फँस रहे हैं कि पूछ मत।) 
 “चलो मैं ही बता देता हूँ कि क्या खबर है
“हाँ भाई बड़ी मेहरबानी होगी तेरी
“हुआ कुछ यूँ था कि एक ट्रेफिक का हवलदार एक महिला का चालान करने का पाप कर रहा था
“चालान करण का पाप भाई कोई क़ानून तोड़गा तो चालान तो करणा ए पड़ेगा पर उस औरत ने के जुर्म करया सै?”
(चालान करने का पाप? भाई कोई क़ानून तोड़ेगा तो चालान तो करना ही पड़ेगा। पर उस औरत ने जुर्म क्या किया था।)
“उसने तीन सवारियाँ बिना हेलमेट के बिठा रखी थीं और तेज़ रफ़्तार से स्कूटी चलाते हुए रेड लाइट भी जम्प कर ली थी
“तो उसका चालान होया फेर?”
(तो उसका चालान हुआ फिर?)
“चालान तो नहीं हुआ बल्कि पहले तो महिला ने हवलदार को टुच्चा कहा और फिर उसके ऊपर ईंटें उठाकर दे मारीं
“मतलब कि उस औरत न सरकारी सेवक के काम में बाधा डालण की कोशिश करी अच्छा फेर के होया?”
(मतलब कि उस औरत ने सरकारी सेवक के काम में बाधा डालने की कोशिश की। अच्छा फिर क्या हुआ?)
“हुआ क्या उस हवलदार ने भी बदले में उस महिला के ईंट दे मारी
“मतलब कि उसनै अपने आत्मरक्षा के अधिकार का पालण किया सै
(मतलब कि उसने अपने आत्मरक्षा के अधिकार का पालन किया था।)
“हाँ पर ये काम उसे मँहगा पड़ गया
“वो कूकर?”
(वो कैसे?)
“कोई भला मानव अपने मोबाइल से इस घटना को कैद कर रहा था यही वीडियो सारे चैनलों पर वायरल हो गया
“फेर के होया?”
(फिर क्या हुआ?)
“हुआ ये कि पहले तो हवलदार पर रिश्वत माँगने का इल्जाम लगाया गया फिर उसे बर्खास्त कर जेल की हवा खाने को भेज दिया गया। हालाँकि ये और बात है कि उसने रुपए चालान के एवज में माँगे थे।
“तो वा औरत भी जेल में होगी न
(तो वो औरत भी जेल में होगी न।)
“नहीं वो तो टी.वी. चैनलों पर इंटरव्यू देने में व्यस्त है
“पर यो जुल्म हवलदार के साथ ही क्यूं? ईंट मारण की शुरुआत तो औरत नै ही करी थी
(पर ये जुल्म हवलदार के साथ ही क्यों? ईंट मारने की शुरुआत तो औरत ने ही की थी।)
“हाँ शुरुआत तो महिला की ओर से ही हुई इसके अलावा उसने तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाते हुए अपनी और अपने बच्चों की जिंदगी दाव पर लगाने का भी अपराध किया था, लेकिन इन ख़बरों को दिखाकर समाचार चैनलों का भला थोड़े ही होता उनकी टी.आर.पी. बढ़ाने के लिए तो पुलिसवाले की बलि चढ़ानी जरुरी थी
“यो टी.आर.पी. के बला सै?”
(ये टी.आर.पी. क्या बला है?)
“टी.आर.पी. का अर्थ है टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट ये वो बला है जिसके पीछे हर चैनल पागल हो रखा है और इसको बढ़ाने के लिए उलटे-सीधे हर तरह के उपाय आजमाने को तत्पर रहता है अपनी देशी भाषा में इसका मतलब है ऐसे-वैसे-जैसे भी तने रहणा प्रथम
“मतलब कि या कमबख्त टी.आर.पी. ही आपणे साथी के जेल जाण की जिम्मेवार सै।”
(मतलब कि ये कमबख्त टी.आर.पी. ही अपने साथी के जेल जाने की जिम्मेवार है।)
“हाँ भाई वैसे भी हम पुलिसवाले मानव की श्रेणी में तो आते नहीं जो कोई मानव हमारे लिए आवाज भी उठाता वैसे भी जनता तो हमसे खार खाए ही बैठी रहती है। हमारी न तो क़ानून सुनता है, न सरकार और न ही हमारे अधिकारी।
“भाई तू ठीक क रया सै जनता की बद्दुआयें असर ल्यावैं तो हम पुलिसआणे तो सांझ भी ना पकडां और सीधे नरक में जावां
(भाई तू ठीक कह रहा है। जनता की बददुआयें असर लाएँ तो हम सांझ के दर्शन भी न कर पाएँ और नर्क में जाएँ।)
“नहीं हम पुलिसवाले नर्क नहीं स्वर्ग जायेंगे
“नू कूकर?”
(वो कैसे?)
“भाई नर्क से नर्क में नहीं जाते नर्क के बाद एक अवसर तो स्वर्ग में जाने का भी मिलता है अब बता कि मेरी बात को समझा कि नहीं?”
“हा हा हा कतई समझ गया
(हा हा हा बिलकुल समझ गया।)

लेखक : सुमित प्रताप सिंह
इटावा, नई दिल्ली, भारत  




Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...